X Close
X

#कोरोना अब तक: दुनिया भर में मरने वालों की संख्या 20 हजार के पार, भारत में 13 लोगों की मौत


Coronavirus-in-India-150x150
Lucknow: दुनिया भर में साढे चार लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 20 हजार के पार पहुंच गयी है। देश में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 649 पर पहुंच गई है। वहीं इस महामारी की चपेट में आकर अब तक 13 लोगों ने दम तोड़ दिया है। हालांकि देश में 43 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि बीते 24 घंटों में कोरोना के 42 नए मामले सामने आए हैं और 4 मौते हुई हैं। उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित सर्वाधिक 14 लोग नोएडा में पाए गए हैं। आज नोएडा में 3 केस पॉजिटिव पाए गए। नोएडा में स्थित खतरनाक बनी हुई है। वहीं लखनऊ और आगरा में 8-8, गाजियाबाद में 3, पीलीभीत में 2, बागपत में 2 तथा लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, वाराणसी, कानपुर, जौनपुर और शामली में 1-1 व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित मिले हैं। गरीबों की चिंता, मोदी जी की चिंता !#Lockdown21 को मद्देनज़र रखते हुए श्रमिकों, शहरी व ग्रामीण गरीबों, महिलाओं, दिव्यांग आदि की मदद के लिए भारत सरकार ने #PradhanMantriGareebKalyanYojana के अंतर्गत 1,70,000 करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की है : वित्त मंत्री @nsitharaman जी pic.twitter.com/XKl8mbolHN— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) March 26, 2020 पूरी दिल्ली में कई जगह ग़रीबों को खाना खिलाने का काम शुरू हो गया। और भी कई जगह कल से शुरू हो जाएगा। social distancing का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। https://t.co/FgEZptMrL3— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 26, 2020 #IndiaFightsCorona#COVID19 से संक्रमित किसी व्यक्ति के संपर्क में आने पर क्या करना चाहिए, आइये जानें और इस जानकारी को साझा करें। अपनी सुरक्षा के लिए हमारी मदद करें। हमें साथ मिलकर #COVID19 से लड़ना है और एक स्वस्थ भारत का निर्माण करना है।#CoronaOutbreak #HealthForAll pic.twitter.com/yyupjGidEw— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) March 26, 2020